
-मंत्री गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडीदेहरादून, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को ए.एम. ऑटो स्पोर्ट संस्था द्वारा आयोजित महिला बाइक रैली को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बाइक रैली कैंप आवास, हाथीबड़कला से शुरू होकर गुच्छू पानी तक गई। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास को और मजबूती प्रदान करते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस बाइक रैली में 15 महिला राइडर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से आभा मेसी, प्रगति और अंजली शामिल थीं।उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस बाइक राइड में अनेक महिला राइडर्स ने भाग लिया और सभी ने इस आयोजन को लेकर उत्साह दिखाया। इस अवसर पर बाइक राइडर आभा मेसी, प्रगति, अंजली सहित 15 बाइक राइडर उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
