—थानाध्यक्ष और टीम की मेहनत लाई रंग,अफसरों ने दी बधाईचंदौली,08 मार्च (Udaipur Kiran) । फरवरी माह की आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) रैंकिंग में चंदौली जिले के शहाबगंज थाने ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि का श्रेय थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग और उनकी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को जाता है। शहाबगंज थाने की टीम ने जनता की शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करते हुए उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया है। उनकी कार्यशैली और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता ने थाने को प्रदेश में शीर्ष पर पहुंचाया। यह उपलब्धि जिले के लिए सम्मान और पुलिस-जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करती है। थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता सभी पुलिसकर्मियों के सामूहिक प्रयास और जनता के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे भी इसी तरह की सेवा भावना और निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प जताया। थानाध्यक्ष ने उपलब्धि के लिए शहाबगंज थाने की पूरी टीम को बधाई भी दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
