HEADLINES

मणिपुर में फ्री मूवमेंट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प

Image of Manipur.

कांगपोकपी, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया। यहां कांगपोकपी जिले में हाईवे ब्लॉक कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुरक्षाबलों को बल का प्रयोग करना पड़ा। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने ‘फ्री मूवमेंट’ के खिलाफ विरोध जताते हुए हाईवे जाम कर दिया था, जिससे यातायात बाधित हुआ। इससे पहले कांगपोकपी जिले के गमगिफाई इलाके में मणिपुर स्टेट ट्रांसपोर्ट (एमएसटी) की एक बस पर भीड़ ने पथराव किया। यह हमला तब हुआ जब दो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद पहली बार आज इम्फाल से पहाड़ी जिलों के लिए बस सेवा शुरू की गई थी।

प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। एमएसटी बसों की सुरक्षा के लिए असम राइफल्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा बल हर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

उल्लेखनीय है पिछले वर्ष दिसंबर में भी सरकार ने इसी तरह बस सेवा बहाल करने का प्रयास किया था, लेकिन यात्रियों की अनुपस्थिति के कारण योजना विफल हो गई थी

——————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top