West Bengal

एनएफ रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की 27 वीं द्वि-वार्षिक आम सभा आयोजित

एनएफ रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन ब्रांच की 27 वीं द्वि-वार्षिक आम सभा आयोजित

सिलीगुड़ी, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । एनएफ रेलवे एम्प्लाइज यूनियन सिलीगुड़ी जंक्शन ब्रांच की ओर से 27 वीं द्वि-वार्षिक आम सभा का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल कॉलोनी स्थित एनएफ रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय में किया गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक मेगा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से संग्रहित रक्त को तराई ब्लड बैंक को भेजा जाएगा। आम सभा में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। शाखा सचिव विकास कुमार सिंह और अध्यक्ष प्रदीप गजमेर ने सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा की ओर से इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएफआरईईयू के ध्वजारोहण से की गई।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top