Bihar

रमई स्कूल को डिग्री कॉलेज में तब्दील करने की मांग विधानसभा में उठी

अररिया फोटो:फारबिसगंज विधायक विधानसभा में

अररिया.08 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शनिवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने सिमराहा रेलवे फाटक पर आरओबी और प्लस टू रमई स्कूल को डिग्री कॉलेज में तब्दील करने की मांग विधानसभा में उठाई।

शून्यकाल के दौरान फारबिसगंज विधायक ने सिमराहा बाजार के रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और तारांकित प्रश्न में प्लस टू रमई हाई स्कूल को डिग्री कॉलेज में तब्दील करने की मांग सदन में रखी।विधायक ने पछियारी झिरुआ पंचायत के वार्ड 05 काली मंदिर से 10 नंबर रोड होते हुए वार्ड 06 मंडल टोला तक कच्ची सड़क के पक्कीकरण,नगर परिषद जोगबनी के वार्ड 27 में एनएच 527 से राजेंद्र साह के घर तक पक्की सड़क एवं दोनों ओर आरसीसी नाला निर्माण सहित राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओ को एक हजार प्रतिमाह पारितोषक के बदले उचित मासिक मानदेय देने की मांग सदन के माध्यम से सरकार से की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top