Maharashtra

पुणे में 1400 किलो मिलावटी पनीर जब्त

मुंबई, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । पुणे जिले के मंजरी खुर्द स्थित एक फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारकर 1,400 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया है। पुलिस ने पनीर के नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

इस मामले की छानबीन करने वाले पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुणे क्राइम ब्रांच की टीम को मंजरी स्थित फैक्टरी में मिलावटी पनीर बनाए जाने गोपनीय जानकारी मिली थी। पुणे पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन को दी। इसके बाद पुणे पुलिस और औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को इस फैक्टरी पर छापा मारा और फैक्टरी से 400 किलोग्राम जीएमएस पाउडर, 1800 किलोग्राम एसएमपी पाउडर, 718 लीटर पाम ऑयल और 11 लाख रुपये मूल्य का 1400 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया। यहां से जब्त की गई पनीर के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top