HimachalPradesh

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को दी शुभकामनाएँ

cm

शिमला, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की मातृशक्ति एवं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं को पूरी तरह से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को साझा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ‘आधी आबादी को पूरा हक’ प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। हम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कदम उठा रहे हैं, ताकि वे समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें और हर क्षेत्र में अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकें।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने एक संदेश में कहा है कि हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया, जिससे प्रदेश में महिलाओं के अधिकारों को लेकर एक नई सोच को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि माता-पिता के लिए बेटा और बेटी केवल संतान होते हैं, फर्क केवल सोच में होता है। हमारी सरकार ने ‘लैंड सीलिंग एक्ट’ में संशोधन कर बेटियों को पैतृक संपत्ति में बेटों के समान अधिकार देकर इस सोच को बदलने का कार्य किया है। हमारे इस प्रयास से परिवारों में खुशहाली आ रही है और नई सोच जन्म ले रही है – समानता की, न्याय की और सशक्तिकरण की।

वहीं मुख्यमंत्री आज चंबी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। चंबी ग्राउंड में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद वे दुर्गेला में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भवन की भी आधारशिला रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top