Uttrakhand

गोविंद घाट में अस्थाई पुल का हुआ निर्माण, आवाजाही शुरू

गोविंद घाट में बना अस्थाई पुल।

देहरादून, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोनिवि ने ज्योतिर्मठ (चमोली) गोविंद घाट में अलकनंदा नदी पर पुलना गांव और हेमकुंड साहिब जाने वाले मार्ग के लिए अस्थायी पुल बना दिया है। जिससे लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी।

भूस्खलन के कारण हालही में अलकनंदा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे पुलना गांव और हेमकुंड साहिब जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे। संबंधित विभाग की ओर से ग्रामीणों का आवाजाही के लिए तत्परता से अस्थाई पुल का निर्माण किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top