RAJASTHAN

कारपेट-बिल्डर और कार्गाे सर्विस फर्म से जुड़े बिजनेसमैन के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर सहित तेईस ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने कारपेट, बिल्डर और कार्गाे सर्विस फर्म से जुड़े जयपुर के तीन बिजनेसमैन के 22 ठिकानों पर रेड मारी है। जानकरी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में आशादीप बिल्डर्स, प्रेम कार्गाे लॉजिस्टिक और पर्शियन कारपेट्स के ठिकानों पर सर्च कर रही हैं। बिजनेसमैन अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के जयपुर स्थित ब्रह्मपुरी, बजाज नगर व बापू नगर में स्थित घरों पर भी सर्च किया। बहरोड़ में आशादीप बिल्डर्स के ऑफिस में छापा मारने पहुंची टीम को ताला लगा मिला। 12 घंटे से ज्यादा समय अधिकारी बाहर बैठे रहे। शाम को ऑफिस खुलने पर दस्तावेजों की जांच शुरू की।

बहरोड़ में आशादीप बिल्डर्स के ऑफिस में छापा मारने पहुंची टीम को ताला लगा मिला। 12 घंटे से ज्यादा समय अधिकारी बाहर बैठे रहे। शाम को ऑफिस खुलने पर दस्तावेज की जांच शुरू की।

सूत्रों के मुताबिक आईटी डिपार्टमेंट की टीमों ने टैक्स चोरी को लेकर तीनों बिजनेसमैन के 22 ठिकानों पर सर्च किया। जयपुर में 19, लालसोट में 2 और बहरोड़ में एक ठिकाने पर रेड डाली गई है। कार्रवाई में बेनामी संपत्ति से संबंधित डॉक्युमेंट, कैश और बैंक लॉकर की जानकारी मिली है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने इस छापेमारी में करोड़ों रुपये के इनकम टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि तीनों ग्रुप से जुड़े बिजनेसमैन लंबे समय से टैक्स चोरी कर रहे हैं। आईटी विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच के बाद रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इनकम टैक्स विभाग की जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों ग्रुप आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके बाद डिपार्टमेंट की ओर से तीनों समूहों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा दौसा के लालसोट में अशोक पाटनी के चाचा प्रकाश चंद पाटनी के आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान पाटनी हाउस के मेन गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद पाटनी के भी कई व्यवसाय हैं। वे कारपेट के बड़े व्यापारी हैं। उनका एक पेट्रोल पंप और अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top