
जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रिज़र्व पुलिस लाइन में अपराजिता महिला शक्ति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय एवं मुख्यालय में पदस्थापित महिला पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भाग लिया।
यह समारोह नारी सशक्तीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है l
पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डूडी डोगरा ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष पर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस कमिशनरेट द्वारा आज हमारे जितनी भी महिला कर्मचारियों द्वारा चाहे कांस्टेबल हो या अधिकारी उनके सम्मान में एक छोटा सा प्रोग्राम रखा है जिसमें हम पूरा आयोजन महिलाओं द्वारा किया गया है l महिला पुलिसकर्मी एकदम पुरुष की तरह काम कर रही है । किसी भी महिला किसी भी फील्ड में काम कर रही है उनको निर्भीक होकर काम करना चाहिए और सभी पुलिसकर्मी एकजुट होकर उनकी सुरक्षा के लिए सदैव काम करते रहना चाहिए l
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम ने कहा कि निर्भया स्क्वाड कालिका पेट्रोल यूनिट ही नहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मी, अधिकारी हो अपनी ड्यूटी शिद्दत से देती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर उनके काम को सराह गया है । इसी उपलक्ष्य में उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा यह घोषणा भी की गई है कि कांस्टेबल और मंथ जो हर महीने दिया जाता,उनमें अब एक महिला पुलिस कार्मिक को सम्मानित जरूर करेंगे जिनसे उनके उत्साहवर्धन हो l
—————
(Udaipur Kiran)
