
कठुआ 07 मार्च (Udaipur Kiran) । अवैध खनन और खनिजों के परिवहन पर नकेल कसते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने राजबाग थाना के कोटपुन्नू क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 05 डंपर और 01 उत्खनन मशीन को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन राजबाग की एक पुलिस टीम ने कोटपुन्नू क्षेत्र में अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त के दौरान बिना किसी कानूनी अनुमति के अवैध खनन में लिप्त 05 डंपर और 01 उत्खनन मशीन को जब्त किया। इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 06 वाहनों को जब्त कर लिया गया और तुरंत भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
