
देवरिया, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । होली पर्व को देखते हुए देवरिया में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने बरहज तहसील स्थित भलुअनी बाजार से 720 किलोग्राम बेसन का जब्त किया।
देवरिया के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र ने बताया कि बरहज तहसील के भलुअनी बाजार में बेसन के अलावा मैदा एवं जीरा के नमूने भी संग्रहित किये गये। मानकों के विपरीत होने की आशंका के आधार पर 720 किलोग्राम बेसन, अनुमानित कीमत 65 हजार रूपये को जब्त की कार्रवाई की गयी है। इसी तरह सदर तहसील के सोनू घाट स्थित खोया निर्माण इकाई से दूध, खोया के नमूने संग्रहित किया गया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध उत्पाद, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स, नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां तथा अन्य खाद्य पदार्थों जैसे बेसन व मैदा में मिलावट की जांच के उद्देश्य से सघन अभियान चल रहा है। इसमें विभागीय अधिकारियों प्रेमचंद्र, श्रीराम यादव एवं नेहा त्रिपाठी भी सक्रिय रूप से लगी रहीं।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
