Maharashtra

दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला 8मार्च को ठाणे में, 50कंपनियां भाग लेंगी

मुंबई,7 मार्च ( हि.स.) । ठाणे के विधायक संजय केलकर की पहल पर जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र एवं विभिन्न संगठनों के माध्यम से कल 8 मार्च को मावली मंडल स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने आज बताया इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कंपनियों और 20 निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इससे युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

यह आयोजन शनिवार, 8 मार्च, 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। ‘कुशल महाराष्ट्र, रोजगार योग्य महाराष्ट्र’ के आदर्श वाक्य के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध उद्योगों और कंपनियों में मौके पर ही नौकरी के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।विधायक संजय केलकर के अनुसार इसके अलावा, कौशल विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण, स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन, अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकरण, बायोडाटा लिखने और साक्षात्कार देने का प्रशिक्षण, स्वरोजगार मार्गदर्शन और विभिन्न ऋण योजनाओं (पीएमईजीपी, सीएमईजीपी, मुद्रा ऋण, एसईडीडी धन योजना) की जानकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना पर मार्गदर्शन उपलब्ध होगा ।

इस रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं तथा 20 निगमों के प्रतिनिधि विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे। इस जॉब फेयर के माध्यम से 2000 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस समागम को आसरा फाउंडेशन और मित्र मेला सामाजिक संगठन का भी सहयोग प्राप्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top