Uttar Pradesh

रेल प्रशासन करेगा होली विशेष गाड़ियों का संचालन

होली विशेष गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । होली त्योहार के मद्देनजर रेलवे प्रशासन विशेष गाड़ियों के संचालन की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02199-02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रत्येक गुरुवार 13 से 27 मार्च तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 02200 प्रत्येक शनिवार को 15 से 29 मार्च तक कुल तीन फेरे हेतु संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 04125-04126 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार 10 से 31 मार्च तक बांद्रा से गाड़ी संख्या 04126 प्रत्येक मंगलवार 11 मार्च से 01 अप्रैल तक कुल 4 फेरे हेतु संचालित की जाएगी।गाड़ी संख्या 04121-04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी सूबेदारगंज से प्रत्येक गुरुवार 13 से 27 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद से प्रत्येक शनिवार को 15 से 29 मार्च तक कुल 3 फेरे हेतु संचालित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top