
जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द सात नए न्यायाधीश मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वकील कोटे से सात नामों की केन्द्र सरकार को सिफारिश भेजी है। सीजेआई की अध्यक्षता में आयोजित सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, संदीप तनेजा, मुकेश राजपुरोहित, संदीप शाह, बलजिंदर सिंह संधू और शीतल मिर्धा के नामों की केन्द्र सरकार को सिफारिश भेजी है। अब जल्दी ही केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन से उनकी नियुक्ति वारंट जारी किए जाएंगे।
गौरतलब राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के पचास पद स्वीकृत हैं। फिलहाल यहां मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 34 न्यायाधीश कार्यरत हैं। आनंद शर्मा वर्तमान में केन्द्र सरकार के अधिवक्ता हैं। वहीं संदीप तनेजा राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं। जबकि शीतल मिर्धा पूर्ववर्ती सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता रही हैं। जबकि सुनील बेनीवाल बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन रह चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
