
पानीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) ।राजकीय बहुतकनीकी जाटल के संस्थान के 63 छात्रों का याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और फीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी के लिये चयन हुआ। प्रधानाचार्य राजीव नरवाल ने विद्यार्थियों काे इसके लिए बधाई दी है। उन्हाेंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान जाटल के 63 छात्रों का चयन याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। इस ड्राइव में केमिकल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रो ने भाग लिया। कम्पनी ने चयनित छात्रों को 2 लाख 16 हजार का पैकेज दिया गया है। प्रधानाचार्य राजीव नरवाल और प्लेसमेंट अधिकारी जसबीर सिंह ने चयनित विधार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर हरदीप, डॉ वीरेंद्र यादव, वसीम, गगनदीप मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
