Uttar Pradesh

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने परीक्षा कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी

बोली—परीक्षा की सुचिता बरकरार रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही

वाराणसी,07 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गुलाब देवी ने शुक्रवार को लहुराबीर स्थित पीएमश्री राजकीय क्वींस इंटर कालेज में परीक्षा कक्ष में की गई व्यवस्था को परखा। कालेज में बने परीक्षा कंट्रोल सेंटर से 124 सेंटरों की निगरानी व्यवस्था देखी।

इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रहीं है। परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं हो रही है। एसटीएफ और विजिलेंस के साथ शिक्षा विभाग का उड़ाका दल भी प्रतिदिन केन्द्रों पर पहुंच कर निगरानी कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का मानना है कि जहां शिक्षा अच्छी होती है। वहीं पर अच्छा माहौल होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधर गया है।

बताते चलें, वाराणसी में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 125 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 92563 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दो पालियों में चल रही परीक्षा केन्द्रों को 8 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top