
लखनऊ, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी पदाधिकारी लखनऊ में तीन वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंचें। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की तीनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मिष्ठान खिलाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कांग्रेस की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं अनुसुईया शर्मा, बेगम इशरत रसूल और सुशीला सोनकर के आवासों पर पहुंचकर सम्मान देने के बाद अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए तीनों ही वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं ने क्रमशः 1975, 1978 व 1980 से अपनी सक्रिय सहभागिता बनायी रखी हैं।
यह मातृशक्ति हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करती रहें और पार्टी में अपनी सक्रियता बनाये रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
