HEADLINES

सोलहवें वित्त आयोग के सदस्यों ने पीथमपुर में सिप्ला लिमिटेड का किया भ्रमण

सोलहवें वित्त आयोग के सदस्यों ने पीथमपुर में सिप्ला लिमिटेड का किया भ्रमण
सोलहवें वित्त आयोग के सदस्यों ने पीथमपुर में सिप्ला लिमिटेड का किया भ्रमण
सोलहवें वित्त आयोग के सदस्यों ने पीथमपुर में सिप्ला लिमिटेड का किया भ्रमण

इंदौर,07 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत की प्रमुख फार्मा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने सोलहवें केन्द्रीय वित्त आयोग के सदस्यों की पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (आईएसईजेड) में मेजबानी की। मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए आयोग के सदस्यों ने शुक्रवार को कंपनी का भ्रमण कर विभिन्न कंपनी की विभिन्न यूनिटों का अवलोकन किया। इनमें वित्त आयोग के दल में सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्या कांति घोष, आयोग के सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा शामिल रहे। इस मौके पर इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मौजूद थे।

गौरतलब है कि डॉ. केए हमीद द्वारा 1935 में स्थापित सिप्ला लिमिटेड इस वर्ष अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रही है। कंपनी ने अब तक तीन बिलियन डॉलर का वैश्विक राजस्व अर्जित किया है और 85 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। सिप्ला लिमिटेड के क्लस्टर हेड आशीष जित्शी के नेतृत्व में आयोजित इस दौरे के दौरान आयोग के सदस्यों को कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का अवलोकन कराया गया। इस दौरान गुणवत्ता, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और ग्लोबल हेल्थकेयर मानकों को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। सिप्ला के नेतृत्व दल और वित्त आयोग के सदस्यों ने भारत के फार्मास्युटिकल परिदृश्य, उद्योग की वृद्धि और सिप्ला की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली में भूमिका पर भी चर्चा की।

कंपनी के कलस्टर डेर आशीष जित्शी ने कहा कि 16वें वित्त आयोग के सदस्यों को सिप्ला पीथमपुर में आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात थी। इस दौरे ने हमें अपनी विश्वस्तरीय फार्मास्युटिकल निर्माण क्षमताओं और नवाचार, मरीज-केंद्रितता और राष्ट्र-निर्माण के प्रति सिप्ला की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का अवसर दिया। इस महत्वपूर्ण चर्चा ने भारत की आर्थिक वृद्धि और हेल्थकेयर सुधारों में फार्मास्युटिकल क्षेत्र की भूमिका को और मजबूत किया। हम भविष्य में उद्योग के योगदान को सशक्त करने के लिए निरंतर सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

भारतीय फार्मास्युटिकल क्षेत्र की अहमियत पर जोर-

उन्होंने बताया कि इस दौरे ने भारत के आर्थिक विकास और हेल्थकेयर ढांचे में फार्मास्युटिकल क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही, इसने उच्च गुणवत्ता और किफायती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सिप्ला की नेतृत्वकारी भूमिका को भी रेखांकित किया।

सिप्ला लिमिटेड ने किया आभार व्यक्त-

सिप्ला लिमिटेड ने 16वें वित्त आयोग के सदस्यों को अपना बहुमूल्य समय देने और महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसमें पूर्व आयोग के सदस्यों का नेटरेन्स हैलीपेड पहुंचने पर संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह, कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।———–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top