RAJASTHAN

केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

jodhpur

जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज व राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से राजकीय महिला आईटीआई जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर के संयुक्त निदेशक इंदराराम गेवा ने कहा कि प्रतिवर्ष दुनिया भर में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है ये दिन महिलाओं को समर्पित है चाहे आर्थिक क्षेत्र, सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक खेल हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। ताकि महिलाए पुरूषो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकने की बात कही।

इस अवसर पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. सावित्री शर्मा ने कहा कि महिला-पुरूष एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं होते है बल्कि परस्पर सहयोग की भावना से बराबरी से आगे बढ़ सकते है।

इसी कड़ी में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर की उप-निदेशक पंकज पुरोहित ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं परम्परा में देखें तो स्त्री का विशेष स्थान सदियों से रहा हैं। केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधुपर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक केआर सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विभाग द्वारा राजकीय महिला आईटीआई जोधपुर में हमारा संविधान-हमारा स्वाभीमान पर प्रदर्शनी लगाई गई तथा साथ ही पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top