RAJASTHAN

एबीवीपी की छात्रा संसद में जोधपुर प्रांत सें दस छात्राओं का चयन

jodhpur

जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की दिल्ली में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय छात्रा संसद में जोधपुर प्रांत से 10 छात्राओं का चयन किया गया है।

प्रांत मंत्री पूनम भाटी ने बताया कि वर्ष 2015 के बाद करीब दस वर्ष बाद एबीवीपी द्वारा वैचारिक कुंभ के रूप में महाकुंभ के संवत् में अखिल भारतीय छात्रा संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्राओं से जुड़े अनेकों विषय शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन; भारतीय चिंतन में महिला तथा विकसित भारत 2047 देश में महिला की भूमिका ऐसे सभी प्रश्नों पर संवाद किया जाएगा।

छात्रा संसद द्वारा छात्राओं के समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए छात्राओं की वैचारिक स्पष्टता बढ़ाने तथा उन्हें प्रभावी रूप से समाज का नेतृत्व करने में सहायक होगी। छात्रा संसद में देश भर से एवं पड़ोसी देश नेपाल से कुल 250 छात्राओं की उपस्थिति अपेक्षित की गई है जिसमें छात्र संघ पदाधिकारी, एनएसएस, एनसीसी और अन्य प्रतिभाशाली छात्राओं की भागीदारी रहेगी छात्रा संसद में जोधपुर प्रांत के जोधपुर जिले से दिव्या राठौड़, संजू चौधरी, सुमित्रा पटेल बीकानेर जिले से अनिता शर्मा, छाया पांडे, खुशबू मारू बाड़मेर जिले से दीपू चौहान सिरोही जिले से चेतना राजपुरोहित नागौर जिले से रीतिका शर्मा उपस्थित रहेगी।

छात्रा संसद से पूर्व देश भर में एबीवीपी द्वार प्रत्येक इकाई स्तर तक महिला शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन विषय पर देशव्यापी सर्वेक्षण अभियान किया गया। इस छात्रा संसद में वर्तमान परिदृश्य एवं विकसित भारत में महिला सहभाग महिला शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्व विषय पर संवाद कार्यक्रम होगा। छात्रा संसद के पश्चात संसद में उठे मुद्दों के समाधान स्वरूप कुछ मांगे व समाधान की सूची बनाकर संबंधित शासकीय रचना में केंद्र एवं राज्य सरकारों को प्रेषित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top