CRIME

चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

गुवाहाटीः पान बाजार पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ पकड़े गये दो शातिर चोर

गुवाहाटी, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर की पान बाजार पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज होने के एक घंटे के भीतर ही दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि किशन दास ने एमएलएन रोड स्थित जेएस आर्केड बिल्डिंग के अंदर से तार चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पानबाजार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक घंटे के भीतर ही चोरी के आरोप में धीरज नाथ उर्फ बिकी नाथ (20) और दीन इस्लाम (35) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया है कि इन आरोपितों की निशानदेही से दीन इस्लाम की एमएलएन रोड, हरि सभा के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top