
इंदौर, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत शुक्रवार को शहर के झोन क्रमांक 15 में रंजीत हनुमान मंदिर से लेकर नरेंद्र तिवारी मार्ग तक दुकानों के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। फुटपाथ पर रखा सामान जब्त किया गया एवं रोड पर अव्यवस्थित तरीके से पार्क टू व्हीलर जब्त किए गए।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया एवं अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शुक्रवार को यातायात के सुधार एवं सुगमता हेतु नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। कार्यवाही में 14 हजार 200 रुपये के चालान बनाए गए। संयुक्त कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर सीमा मौर्य, नगर निगम झोनल एवं भवन अधिकारी सुनील जादौन , ट्रैफिक टी आई विजय, भवन निरीक्षक अनुभूति मांडवी, मनोज बेडवाल सहित नगर निगम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।
(Udaipur Kiran) तोमर
