Haryana

सोनीपत: बार एसोसिएशन खरखौदा में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

सोनीपत: नवनिर्वाचित प्रधान आशुतोष सरोहा         को प्रमाण पत्र देते जज विक्रांत, जज सूर्य करण चौधरी व एसडीएम डॉ निर्मल नागर

सोनीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । बार

एसोसिएशन खरखौदा के प्रांगण में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार

केा किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल जज सीनियर डिवीजन विक्रांत मुख्य अतिथि के रूप

में उपस्थित रहे। उनके साथ जूनियर डिवीजन सिविल जज सूर्य करण चौधरी, एसडीएम डॉ. निर्मल

नागर और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी इंदु चौहान भी कार्यक्रम में शरीक हुए। कार्यक्रम

की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एडवोकेट कमल शर्मा ने की।

समारोह

में नवनिर्वाचित प्रधान आशुतोष सरोहा, उप प्रधान साहिल, सचिव अमित दहिया, सह सचिव मोहित

दहिया और कोषाध्यक्ष सुमित कुमार को संविधान की शपथ दिलाई गई। आर ओ. अनिल धनखड़ और

मुख्य अतिथियों ने नव-निर्वाचित सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में योगदान देने के लिए आर. ओ. अनिल धनखड़

और ए. आर. ओ. संदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। मुख्य अतिथि जज विक्रांत

ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण

में चुनाव की अहम भूमिका है। उन्होंने वकीलों को परस्पर प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने

का संदेश दिया। जज सूर्य करण चौधरी और एसडीएम निर्मल नागर ने भी अपने संबोधन में नव-निर्वाचित

सदस्यों को बधाई दी।

नवनिर्वाचित

प्रधान आशुतोष सरोहा ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों और मतदाताओं

का धन्यवाद किया। उन्होंने वकीलों के लिए नए चैंबरों के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द

शुरू करने और जिन वकीलों को चैंबर नहीं मिले हैं, उन्हें लिटिगेशन हॉल में सीट उपलब्ध

कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, अधिवक्ता रिलीफ फंड कोष के गठन की घोषणा की, जिससे

किसी भी वकील या उनके परिवार को आपातकालीन आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। इस अवसर

पर सुमित कौशिक, ललित कुमार, सत्यजीत दहिया, जितेंद्र दहिया, प्रवीण रावत, गजे सिंह,

सुधीर गुलिया सहित कई वरिष्ठ और युवा वकील उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top