HimachalPradesh

आयुष विभाग लघु शल्य व पंचकर्मा से कर रहा है लोगों का ईलाज

पंचकर्मा से उपचार लेते मरीज 

नाहन, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार आयुष विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्राकृतिक चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जिला सिरमौर में आयुष विभाग की लघु शल्य/पैरा सर्जिकल चिकित्सा की प्रक्रिया को अब लोगों के घर द्वार तक उपलब्ध कराने का कदम उठाया है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिले में आयुष विभाग के 89 संस्थान, 72 वेलनेस केंद्र और 17 एएचसी अस्पताल कार्यरत हैं। आयुष विभाग की सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए जिले के 25 आयुष चिकित्सा प्रक्रियाओं और 25 आयुष चिकित्सा अधिकारियों को पंचकर्मा चिकित्सा में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। अब तक लगभग 661 लोग पैरा सर्जिकल चिकित्सा प्रक्रिया से और 816 लोग पंचकर्मा से लाभान्वित हो चुके हैं।

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयदीप ने कहा कि सिरमौर जिले में लघु शल्य/पैरा सर्जिकल उपचार के तहत अग्नि कर्म, रक्तमोक्षण, मर्म चिकित्सा, कपिंग, विद अग्निकर्म, क्षार कर्म, पंचकर्म और केरलीय पंचकर्म जैसी प्रक्रियाएं लागू की जा रही हैं। इनमें शिरोधारा, जानू बस्ती, गरीबा बस्ती, कटी बस्ती, नस्य कर्मा, सनेहन-अभ्यंद, और सवेदन जैसी उपचार विधियां शामिल हैं, जिनसे विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया जा रहा है।

डॉ. जयदीप ने यह भी बताया कि आयुष चिकित्सालय नाहन में बल्व चिकित्सा से मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द का उपचार किया जा रहा है। इस उपचार से दवाइयों के साइड इफेक्ट्स से भी मरीजों को राहत मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top