Haryana

गुरुग्राम: निगमायुक्त ने किया सेक्टर-55/56 का दौरा, सुनी समस्याएं

गुरुग्राम के सेक्टर-55/56 क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनते निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

-क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कचरा तथा सीएंडडी से संबंधित शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के दिए अधिकारियों को निर्देश

गुरुग्राम, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ सेक्टर-55/56 क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निवासियों ने निगमायुक्त को बताया कि यहां स्थित ग्रीन बैल्ट क्षेत्र मेंं कूड़े की डंपिंग की जाती है, जिससे आसपास रहने वाले नागरिकों को काफी परेशानी होती है। यहां पर कूड़े की सफाई करके चारदीवारी बनाने तथा पेड़ आदि लगाने की बात नागरिकों द्वारा कही गई। निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक से कहा कि क्षेत्र से कूड़े की सफाई करके यहां पर गार्बेज ट्रॉलियां खड़ी की जाएं, ताकि जमीन पर कूड़ा ना फैले। गार्बेज ट्रॉली के साथ दो कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे, जो सफाई व्यवस्था बनाए रखेंगे।

इसके अलावा नागरिकों ने यहां पर पड़े सीएंडडी वेस्ट की समस्या भी निगमायुक्त के समक्ष रखी तथा बताया कि यहां नियमित रूप से सीएंडडी वेस्ट डंप किया जा रहा है। इस पर निगमायुक्त ने नागरिकों से कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सीएंडडी वेस्ट उठान के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है तथा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध डंपिंग को रोकने के लिए यहां पर 24 घंटे सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती भी की जाएगी। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला, स्थानीय निवासी एसपी कंबोज, डीपी मक्कड़, प्रियंका सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top