Haryana

सोनीपत में अवैध खनन पर लाखों का जुर्माना वसूला

सोनीपत: जुर्माना वसूली के बाद छोड़ा गया ट्रक

सोनीपत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । अवैध

खनन को पूर्ण रूप से रोकने के लिए विभाग द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है। इस कड़ी

में खान एवं भू विज्ञान विभाग की टीम द्वारा खनिज से लोड़ गाड़ियों की जांच की गई थी।

अवैध खनिज के साथ ट्रेक्टर-ट्राली व ट्रक पकड़ा और जुर्माना लगाया गया है।

शुक्रवार

को उपायुक्त डा. मनोेज कुमार ने बताया कि अवैध खनन के अन्य केस के संबंध में पवन कुमार

निवासी गढ़ मिरकपुर के एकट्रेक्टर-ट्राली व एक ट्रक को एक माह पहले अवैध खनिज परिवहन

करते हुए पाये जाने पर पुलिस थाना में बंद करवाया गया था। जिनको जुर्माना राशी 5 लाख

32 हजार रूपये सरकारी खजाने में जमा करवाने उपरांत ही छोड़ा गया है और आगे भी अवैध खनन

करने वाले व्यक्तियों व इसमें सलिप्त वाहनों के साथ भी विभाग सख्ती से निपटेगा तथा

अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहींकियाजाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top