
चंपावत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । लोहाघाट में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। डायट लोहाघाट में स्थापित सेन्टर आँफ एक्सीलेंस के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यशाला में राज्य के सभी जनपदों के 30 डायट संकाय सदस्य व शिक्षक भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला प्रभारी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि इस कार्यशाला में शिक्षक सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन संबंधी नवाचारी कार्यों को साझा करेंगे और इन विषयों से सम्बन्धित शिक्षण सामग्री का विकास करेंगे। प्रतिभागी कम लागत के माडलों / शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करेंगे और सामाजिक विज्ञान तथा पर्यावरण अध्ययन के आधारभूत संबंधों की समझ को आपस में साझा करेंगे।
प्रथम दिवस में पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा ऊधमसिंहनगर जनपद के शिक्षकों ने अपने जनपद के विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों को अन्य प्रतिभागियों के साथ साझा किया। इस कार्यशाला में डॉ कमल गहतोड़ी, डॉ एलएस यादव, एके तलनिया, नवीन उपाध्याय, लता आर्य, दीपक सोराड़ी, नवीन ओली, योगिता पंत, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार नौडियाल, जगदम्बा प्रसाद कुकरेती सहित सभी संकाय सदस्य व प्रतिभागी सम्मिलित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
