Haryana

राज्यपाल अभिभाषण : महिला उद्यमियों को पांच लाख तक का ऋण देगी सरकार

हरियाणा के राज्यपाल विधानसभा में अभिभाषण के लिए आते हुए

चंडीगढ़, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार मातृ शक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिला उद्यमियों को पांच लाख रुपये तक का कर्ज देगी। उन्होंने राज्य में लखपति दीदी और महिला ड्रोन पायलट योजना की जानकारी दी।

उक्त बात राज्यपाल दत्तात्रेय ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में कही। राज्यपाल ने महिला एवं बाल विकास की योजनाओं की विस्तृत जानकारी सदन में रखते हुए बताया कि पांच लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाए जाने के लक्ष्य की एवज में अब तक दो लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पांच हजार महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने की योजना शुरू की थी। जिसकी एवज में सौ महिलाओं का ड्रोन प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। महिलाओं को आठ लाख रुपये तक की कीमत का ड्रोन भी मुफ्त दिया गया है। प्रदेश में महिलाओं को राशन डिपो आवंटित करने के मामले में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा चुका है। राज्य में नई महिला आवेदकों को राशन डिपो अलाट किए जा रहे हैं। पिछले चार माह के भीतर 252 महिलाओं को राशन डिपो आवंटित किए जा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top