RAJASTHAN

राज्यपाल ने जैसलमेर में आंतरिक सुरक्षा पर बैठक की, सीमावासियों से संवाद किया

Photo 2
Photo 1

जैसलमेर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को जैसलमेर में आंतरिक सुरक्षा समन्वय की बैठक की और सीमावर्ती ग्रामीणों से संवाद किया। बैठक का आयोजन तनोट माता मंदिर परिसर स्थित सीमा सुरक्षा बल के सभागार में किया गया, जिसमें जिला प्रशासन और बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान राज्यपाल ने आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही आवश्यक है कि आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावी बनी रहे।

राज्यपाल ने बैठक में पाक विस्थापितों की स्थिति, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, साइबर अपराधों के विरुद्ध अभियान और अन्य सुरक्षा संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने और युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

इसके बाद राज्यपाल ने सीमावर्ती गांव रणाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती सदैव वीरता की प्रतीक रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने सदैव देश की सुरक्षा में सहयोग दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली, पानी, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं की स्थिति का फीडबैक लिया और अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों से भी संवाद किया और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को संवारने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर रणाऊ गांव की सरपंच केकू देवी और ग्रामीणों ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top