
हरिद्वार, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । लोगों को जादुई लाेटे का करामाती जादू और वीडियो दिखाकर ठगी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुड़की पुलिस ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी से ए टू जेड की और जाने वाले रास्ते से 02 संदिग्धों को रोका। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ की दोनाें ठग हैं, जो अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर, फर्जी आधार कार्ड रखकर दूर-दराज के लोगाें को एक लोटा दिखाकर (जादुई लोटा) बताकर लाखो की धोखाधडी करते हैं।आरोपी लालच को अपना हथियार बनाकर आमजन को अपना शिकार बनाते थे तथा मोबाइल वीडियो के जरीए लोगों को अपने झांसे में लेते थे।
तलाशी में दोनों के कब्जे से 02 कूटरचित आधार कार्ड, 02 मूल आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड व काली एक जादुई लोटा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते मुकीम निवासी इकबालपुर कमेलपुर कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार व सौयब उम्र 22 वर्ष निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
