Madhya Pradesh

भोपाल: आउटर पर खड़ी ट्रेन से उतरा नाबालिग छात्र, उल्टी करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत

मृतक यश

भोपाल, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । भाेपाल के पास सूखी सेवनिया और चाैबड़ा के बीच आउटर पर खड़ी ट्रेन से एक छात्र नीचे उतर गया। तबीयत खराब हाेने के कारण वह नीचे उतर कर उल्टी कर रहा था। इस दाैरान दूसरे ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उसकी माैत हाे गई। घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यश रघुवंशी (16) पुत्र सुनील रघुवंशी पी एंड टी चौराहा, कमला नगर में रहता था। वह रातीबढ़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। मृतक के मामा नीरज ने बताया कि गुरुवार सुबह वह मौसी के घर घूमने गया था। मैं उसे अपने साथ ले गया था और शाम के समय हम भोपाल के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान यश की तबीयत खराब हो गई। इसी बीच आउटर पर ट्रेन रुक गई। यश ने उल्टी आने की बात कही और ट्रेन से उतरने की इच्छा जताई। मैंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और नीचे उतर गया। वह सामने के ट्रैक के किनारे उल्टी कर रहा था, तभी दूसरी ओर से आई तेज रफ्तार ट्रेन के हवा के झोंके से वह संतुलन खो बैठा और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता एक प्राइवेट कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर हैं। बेटे की मौत के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top