
भागलपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवदीप लांडे फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को रन सेल्फ रैली मिशन का आयोजन किया गया। यह रैली हवाई अड्डा मैदान से शुरू होकर सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर संपन्न हुआ।
रैली का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आज के युवा स्वस्थ रहेंगे तभी समाज स्वस्थ रहेगा और अपना देश स्वस्थ रहेगा। उसको लेकर यह मुहिम चलाई जा रही है। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे फाउंडेशन के तहत मुंगेर के बाद दूसरा पड़ाव भागलपुर में है। आज भागलपुर के युवाओं के साथ यह रैली निकाली गई। इस रैली में भागलपुर शहर के सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया। इस रन सेल्फ रैली में भागलपुर एयरपोर्ट से युवाओं के साथ पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने भी दौड़ लगाई।
यह रैली तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड में समाप्त हुआ। सेंडिस कंपाउंड पहुंचकर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने आज के युवाओं को संबोधित किया। उन्हों आज के युवाओं से स्वस्थ रहने की अपील की और आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
