
देहरादून, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के ग्वालदम पाटला गांव में एक आवासीय भवन में आग लगने से दादी और पोते की मौत हो गई, जबकि दूसरे कक्ष में सो रहे परिवार के तीन सदस्यों की जान बच गई।
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली कि मध्य रात्रि 1:00 बजे के आसपास ग्वालदम के पास पाटला गांव में एक घर में आग लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल पर हरमा देवी (80) और उनके पोते अंकित (10) की जलकर मौत हो चुकी थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे। मृतका और उनका पोता जिस कक्ष में सो रहे थे, उसमें आग लग गई। आग फैलने के बाद अन्य तीन सदस्य जो दूसरे कक्ष में सो रहे थे, वे धुंआ और आग से घिरने के कारण बाहर भागने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच गई।पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
