Madhya Pradesh

वित्त आयोग का दल आज इंदौर संभाग के भ्रमण पर

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगिढया (फाइल फोटो)

भोपाल, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । सोलहवें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल इन दिनों मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर है। अपने प्रवास के अंतिम दिन शुक्रवार को आयोग का दल इन्दौर संभाग के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण करेगा। आयोग के भ्रमण दल में अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित आठ सदस्य रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि आयोग के सदस्य पीथमपुर में एस.ई.जेड. का अवलोकन करेंगे। इसके पश्‍चात वे इंदौर आकर देवगुराड़िया स्थित बॉयोगैस प्लांट का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे ओंकारेश्वर का भ्रमण भी करेंगे। वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया सहित सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्याकांति घोष, ऋत्विक पांडे, केके मिश्रा और कुमार विवेक शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top