Madhya Pradesh

छतरपुरः कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने घर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने घर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

छतरपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर में शहर कोतवाली थाने में सवा साल से पदस्थ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ने गुरुवार की शाम पेप्टिक टाउन स्थित अपने निवास पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। घटना के बाद डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन मौके पर पहुंचे।

घटना गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे की है। थाना प्रभारी ने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में गोली एक गोली मारी। अरविंद कुजूर छतरपुर पुलिस के थाना प्रभारियों में बेहतर छवि वाले थे। उनका निवास कोतवाली से महज तीन किमी दूर शहर की पाश कालोनी पेप्टिक टाउन के सेक्टर वन में है। घटना के दौरान परिवार घर पर नहीं था। उस समय घर पर थाना प्रभारी कुजूर का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन और सीएसपी अमन मिश्रा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी और विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर पहुंची। कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी भी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि टीआई कुजूर की दो बेटियां एक 12 साल की और एक 8 साल है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सागर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनका परिवार सागर से छतरपुर के लिए रवाना हुआ है। उनके आने के बाद शुक्रवार सुबह में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि अरविंद कुजूर थाना सिटी कोतवाली में सवा साल से पदस्थ थे। शाम 7 बजे फोन पर गोली मारकर सुसाइड करने की जानकारी मिली। उनका केयर टेकर साथ में था। उसने फोन कर घटना की जानकारी थाने में दी थी। डीआईजी ने बताया कि, हो सकता है कि टीआई कुजूर को कोई मानसिक परेशानी हो। उन्होंने एसपी से छुट्टी मांगी थी। एसपी ने हां भी बोल दिया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top