
अररिया,06 मार्च (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फर्जी नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ जन जागरूकता को लेकर माइकिंग कराई गई।नर्सिंग होम संचालक के साथ साथ मकान मालिक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात करते हुए आम लोगों से फर्जी नर्सिंग होम से सचेत रहने की सलाह दी गई। साथ ही चिकित्सकों से अपने निजी क्लिनिक और अस्पताल के साथ नर्सिंग होम का निबंधन सात दिनों के भीतर कराने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी नर्सिंग होम मामले को लेकर पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में लोक जन शिकायत के तहत शिकायत दर्ज कराई गई।जिसके आलोक में पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त और अररिया डीएम के निर्देश पर पूरे जिले में फर्जी नर्सिंग होम,पैथोलॉजी सेंटर और अल्ट्रा साउंड सेंटर को लेकर पहले चरण में लोगों में जन जागरूकता के साथ दूसरे चरण में नर्सिंग होम,पैथोलॉजी सेंटर और अल्ट्रा साउंड सेंटर का डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीएमडीटी एक्ट के तहत निजी क्लिनिक,अस्पताल और नर्सिंग होम का निबंधन आवश्यक है।सारे जरूरी निर्देशों का पालन कर अस्पताल संचालित किया जा सकता है।उन्होंने फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
