Madhya Pradesh

उमरिया: बांधवगढ़ बन रहा तेंदुओं का कब्रगाह, फिर एक तेंदुए की संदिग्ध मौत

तेंदुओं का कब्रगाह बन रहा बांधवगढ़ फिर एक तेंदुए की संदिग्ध मौत

उमरिया, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां चौंकिये मत कुछ तो अच्छे मामलों में सुर्खियों में आते हैं और कुछ बुरी खबरों से लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों वन्य जीवों के मौत के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है, चाहे वह हाथियों की मौत हो, बाघों की मौत हो या फिर तेंदुओं की मौत हो।

लगातार हो रही वन्य जीवों की मौत ने वन्य जीव प्रेमियों की नींद उड़ा दी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो भी वन्य जीवों के शव मिल रहे हैं वो सारे सड़े गले हुए ही मिल रहे हैं, जो यह बताता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कुप्रबंधन का शिकार होकर रह गया है। बुधवार की रात फिर एक वयस्क तेंदुए का शव मिला जिसका पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई अभी की जा रही है।

इस संबंध में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि कल रात में एक तेंदुए का शव प्राप्त होने की सूचना मिली है जो अँधेरा होने के कारण उस जगह को सुरक्षित करवा दिया गया है।

मानपुर बफर क्षेत्र के माला बीट के कक्ष क्रमांक पी एफ 349 छुलहा हार में मृत तेंदुआ का शव पाया गया है, उसके आसपास बाघ के पगमार्क पाया गया है, डॉग स्क्वायड एवं मैटल डिटेक्टर से सर्चिंग करवाई जा रही है, उसकी उम्र 4 वर्ष से अधिक होना प्रतीत हो रही है, नर है या मादा अभी पता नहीं चल सका है, उसकी मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद लग सकेगा।

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व पनपथा कोर जोन में तेंदुए का क्षत विक्षत शव पाया गया था जिसके कुछ अंग भी गायब थे और कल रात में मानपुर बफर में तेंदुए का कई दिन पुराना शव मिलना पार्क प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top