HimachalPradesh

महिला सशक्तिकरण और विकास के प्रति प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : चंद्र कुमार

धर्मशाला, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां और कोटला में पहुंचकर स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। कांग्रेस शासन के दौरान देश में कई महत्वपूर्ण कानून और योजनाएँ लागू की गईं, जिनसे महिलाओं को समानता, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता मिली। वर्तमान प्रदेश सरकार ने विधवा पेंशन को 1150 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये एवं वृद्धावस्था पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ा कर 1500 रुपये कर दिया है, जिससे हजारों महिला लाभार्थियों को सीधा लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त, पात्र परिवारों की महिलाओं को भी चरणबद्ध तरीके से 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

कृषि मंत्री ने बताया कि नगरोटा सूरियां क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 28.25 करोड़ रुपये की लागत से एक व्यापक पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

इसके साथ 36.54 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में एक आधुनिक मल निकासी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर 10 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं और हाई टेंशन व लो टेंशन लाइनों का विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोटला क्षेत्र में 41 करोड़ की राशि से बोह दरीणी पेयजल स्कीम, 8 करोड़ की लागत से सोलधा व जांगल उठाऊ सिंचाई योजना तथा 11 करोड़ से देहर खड्ड के तटीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन का कार्य जारी है।

कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शाहपुर के चंबी मैदान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने सभी नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top