Madhya Pradesh

जबलपुर : बाइक सवार की दर्दनाक मौत, सिर के ऊपर से निकला हाईवा

बाइक सवार की दर्दनाक मौत सिर के ऊपर से निकला हाईवा

जबलपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । सिहोरा के बीचों- बीच बेलगाम हाईवा और ट्रकों की रफ्तार से सिहोरा और आसपास के क्षेत्रों में इनसे लगातार दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं, जबकि इन हादसों को अंकुश लगाने या कम करने में प्रशाशन पूरी तरह नकाम नजर आ रहा है। ताजा मामले में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे पन्ना निवासी युवक जाे कि काम से खितौला आया था, बेलगाम हाईवा की चपेट में आ गया। हादसे में युवक के सिर के ऊपर से चौदह पहिये का ट्रक निकल गया। घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

दरअसल खितौला थाना के फाटक के आगे मझगवां रोड में नगर के बीचों- बीच किसी काम से खितौला अपनी बाइक से आये राहुल कोरी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे युवक क़ा सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाेकर सड़क में बिखर गया था। इस हृदयविदारक हादसे काे देखने वाले देखकर ही नजरें बचा रहे थे। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

ज्ञात हो कि इसके पहले भी बेलगाम हाईवा की टक्कर से बाहर मजदूरी करने जा रहे लोडिंग ऑटो को फ़नवानी के पास पीछे से टक्कर मारकर ऑटो को घसीटते हुए हाईवा ले गया था। जिसमे सात लोगों की मौत हुई थी। बीती जनवरी में भी खितौला फोरलेन बायपास में दो दवा कंपनी के एमआर को हाईवा करीब एक किमी घसीटते ले गया था, जिसमे दोनो की मौत हो गई थी जबकि यह घटना और भी वीभत्स थी। वहीं लोगो का कहना है कि इन हाईवा के चालकों द्वारा नशे में ही ड्राइवरी की जाती है और जल्दी चक्कर लगाने की होड़ में बेतरतीब सड़को पर दौड़ते हैं जो सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए यमराज बने हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top