HimachalPradesh

महिला दिवस: दिव्यांग महिलाओं की समस्याओं पर उमंग का वेबीनार 7 को

उमंग वेवेनार

शिमला, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च को उमंग फाउंडेशन दिव्यांग महिलाओं की चुनौतियां और भविष्य की राह विषय पर एक वेबीनार आयोजित कर रहा है। दृष्टिबाधित महिलाओं के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट भूमिका के लिए राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त दिल्ली की वीना मेहता वर्मा इसमें मुख्य अतिथि होंगी। गूगल मीट पर हो रहे इस वेबीनार में मुख्य वक्ता से लेकर सभी भूमिकाएं दिव्यांग महिलाएं ही निभाएंगी।

उमंग फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसेडर, भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आईकॉन और दृष्टिबाधित असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मुस्कान नेगी ने बताया कि जब भी कहीं महिलाओं की चुनौतियों और सशक्तिकरण की चर्चा होती है, दिव्यांग महिलाओं की उपेक्षा कर दी जाती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी इससे अछूता नहीं है।

मुस्कान नेगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, दिल्ली की वीना मेहता वर्मा पूर्णतः दृष्टिबाधित हैं। वह नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) होने के साथ-साथ नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड द्वारा संचालित दृष्टिबाधित लोगों के ओल्ड एज होम की निदेशक भी हैं। उनका मार्गदर्शन हिमाचल की दिव्यांग महिलाओं के लिए प्रेरणादायक होगा।

हिमाचल की कई ऐसी दिव्यांग महिलाएं भी वेबीनार में अपनी बात रखेंगी जिन्होंने कठिन संघर्ष के बाद उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top