CRIME

प्रयागराज: हाईस्कूल परीक्षा में नकल कराने को बने 09 फर्जी कक्ष निरीक्षक गिरफ्तार

गिरफ्तार हाईस्कूल परीक्षा में नकल करने के लिए बने 09 फर्जी कक्ष निरीक्षकों  का छाया चित्र

प्रयागराज, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । मऊआइमा थाने की पुलिस टीम ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर नकल माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को भोलानाथ रामसुख इंटर कालेज चकश्याम किरांव से 9 फर्जी कक्ष निरीक्षकों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ नकल विरोधी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी कक्ष निरीक्षकों में मऊआइमा के मऊ दोस्तपुर गांव निवासी अमित कुमार पटेल, इसी थाना क्षेत्र के कटाता जलालपुर निवासी सुप्रीम सिंह, जोगापुर मंडी गांव निवासी अरविंद कुमार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पथरियापुर गांव निवासी संजीत कुमार पटेल, मऊआइमा के मूल्हापुर नई बाजार निवासी विवेक कुमार, इसी थाना क्षेत्र के कटाता जलालपुर गांव निवासी रंजीत कुमार, इसी थाना क्षेत्र के बसरही गांव निवासी पवन कुमार,उसके पड़ोसी शशिकान्त, इसी गांव का चन्द्रशेखर है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश में नकल माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 मार्च को मऊआइमा क्षेत्र के भोलानाथ रामसुख इंटर कॉलेज चक श्याम किरांव में उत्तर प्रदेश हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा प्रथम पाली के दौरान वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने चेक किये जाने पर फर्जी तरीके से उपरोक्त लोग कक्ष निरीक्षक बनकर नकल कराने के उद्देश्य से ड्यूटी कर रहे थे। इस सूचना पर पुलिस टीम ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू किया और सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के ​तहत मुकदमा दर्ज किया और बुधवार को गिरफ्तार किया और सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top