
जम्मू, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद लखनपुर और बन टोल प्लाजा पर पूरी टोल वसूली जारी रहने पर मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त जम्मू को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार हाईवे की मरम्मत पूरी होने तक केवल 20 प्रतिशत टोल शुल्क लिया जाना चाहिए और टोल कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाना चाहिए। लेकिन, टोल कंपनियां नियमों की अवहेलना कर रही हैं, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है।
मूवमेंट कल्कि ने प्रशासन से तुरंत 20 प्रतिशत टोल शुल्क लागू करने, हाईवे की मरम्मत जल्द पूरी करने और नियमों का उल्लंघन करने वाली टोल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा जन आंदोलन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
