गुवाहाटी, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी स्थित बरसापारा इलाके में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान मुनु उर्फ मुन्ना दास के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक को राजमार्ग पर मारकर फेंक दिया गया था। उसके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
