
धमतरी, 5 मार्च (Udaipur Kiran) ।नगर पालिक निगम क्षेत्र सोरिद भाट नजूल में कुछ स्थान गाेठान के लिए आरक्षित है जिसे कालेज प्रशासन कब्जे करने की तैयारी में था। कब्जा रोकने के लिए डाकबंगला वार्ड पार्षद सुमन सोमेश मेश्राम, जोधापुर वार्ड पार्षद विशु देवांगन ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की थी। शिकायत के बाद पांच मार्च को विभागीय अमला घटना स्थल पर पहुंचा और नियमत: स्थल की नापजोख की गई और सीमा विवाद का निर्धारण किया गया।
डाक बंगला वार्ड पार्षद सुमन सोमेश मेश्राम व जोधापुर पार्षद विशु देवांगन ने बताया कि नगर निगम परिसीमन के आधार पर गोठान के लिए आरक्षित स्थान डाक बंगला वार्ड में आता है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जहां गोठानों को संरक्षित करने का कार्य करती रही है वहीं वर्तमान सरकार आते ही गोठान के लिए आरक्षित जमीन को कालेज प्रशासन कब्जे की तैयारी कर रहे हैं, जिसका विरोध किया गया। विरोध व शिकायत के बाद घटना स्थल का विभागीय कर्मचारियों ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि कालेज प्रशासन अपने सीमा में ही बाउंड्री वाल करेगी। रिकार्ड दस्तावेज के अनुसार जांच की गई। इस अवसर पर धमतरी तहसीलदार सूरज बंछोर, प्रकाश साहू पटवारी धमतरी प्राचार्य विनोद पाठक पीजी कालेज धमतरी, वार्ड वासी रामनाथ यादव, कुशल देवांगन, राम कुमार साहू, मकसूधन सिन्हा, महासिंग साहू, कुशल देवांगन सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
