Madhya Pradesh

ग्वालियरः सात और शक्ति दीदियों ने पेट्रोल पम्पों पर संभाला फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा

फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपते हुए कलेक्टर

ग्वालियर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले की जरूरतमंद महिलाएं अब घर की देहलीज से बाहर आकर आत्मनिर्भरता की इबारत लिख रही हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने इन महिलाओं का हौंसला बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में शक्ति दीदी के नाम से कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा यह प्रेरणादायी पहल की गई है। इस पहल के तहत बुधवार को शहर के चार और व्यस्ततम पेट्रोल पंप पर सात महिलाओं ने ‘शक्ति दीदी’ के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा संभाला।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को जय बालाजी फ्यूल्स वार्ड-1 घाटमपुर नगर भितरवार पर मुस्कान साहू व करिश्मा रावत एवं श्रीराम फिलिंग स्टेशन वार्ड-8 न्यू डबरा बायपास डबरा पर कशिश साहू को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। इसी तरह मोतीझील ऑटो सर्विस मोतीझील पर संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने संगीता शाक्य को तथा परसेडिया फिलिंग स्टेशन निरावली रायरू पर एसडीएम अतुल सिंह ने रचना व संगीता रावत को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी।

कलेक्टर ने जय बालाजी पेट्रोल पंप भितरवार एवं श्रीराम फिलिंग स्टेशन डबरा बाइपास पहुँचकर शक्ति दीदियों का हौसला अफ़जाई किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में व्यस्ततम पेट्रोल पंपों पर महिलाओं को शक्ति दीदी के रूप में तैनात कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है। सभी बहनें पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें ताकि वे भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने जीवन को और बेहतर बना सकें। इस मौके पर भितरवार नगर परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, एसडीएम डीएन सिंह, एसडीओपी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही डबरा में एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, एसडीओपी पुलिस, विभागीय अधिकारी पेट्रोल पंप संचालक मंडल के सदस्यगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top