
जयपुर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की पुलिस मुख्यालय टीम ने लूट और मारपीट के मामले में झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में दो साल से वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अमन सिंह जाट (27) पिलानी के दुदी गांव का निवासी है, जो जयपुर के मानसरोवर इलाके में छिपकर रह रहा था। झुंझुनू एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि झुंझुनू के पिलानी थाना क्षेत्र में 2023 में हुए मारपीट और लूट के मामले में वांछित अमन जाट जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है। इस पर टीम ने सूचना को विकसित कर लगातार आरोपी की निगरानी की और काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। उसे डिटेन कर पिलानी पुलिस को सौंप दिया गया है। अमन सिंह जाट के खिलाफ झुंझुनू, जयपुर, चूरू और हरियाणा के विभिन्न थानों में मारपीट, जमीनी विवाद, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और झुंझुनू एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल शशिकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, मोहनलाल, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम और चालक सुरेश कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह ने किया। इसके अलावा, पिलानी थाना और एजीटीएफ झुंझुनू की टीम में एसएचओ रणजीत सेवदा, हेड कांस्टेबल शशिकांत, संदीप गांधी, कांस्टेबल पंकज, सुरेश, हरीश, अमित और योगेंद्र शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran)
