

-जयशंकर आज से यूके और आयरलैंड की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर
लंदन, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज से यूनाइटेड किंगडम (यूके) और आयरलैंड की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
लंदन में आयोजित अपनी पहली बैठक में एस. जयशंकर ने ब्रिटिश गृह सचिव यवेट कूपर से मुलाकात की। इस बातचीत में ट्रैफिकिंग, आतंकवाद और अन्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं शैक्षिक आदान-प्रदान पर विस्तृत चर्चा की गई।
सोशल मीडिया पर जयशंकर ने इस मुलाकात की सकारात्मकता और साझा प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, लंदन में होम सचिव यवेट कूपर से एक अच्छी मुलाकात हुई, जिसमें प्रतिभा के प्रवाह और लोगों के बीच संवाद पर भी विचार-विमर्श हुआ।
विदेश मंत्री जयशंकर की यूके के विदेश सचिव डेविड लैम्मी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक होनी है। इस दौरान वे भारतीय समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिससे भारत-यूके के बीच रणनीतिक और व्यापक सहयोग को और मजबूत किया जा सकेगा। भारत और यूके के संबंध आज रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में गहराई से जुड़ चुके हैं।
व्यापार सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए जयशंकर ने व्यवसाय एवं व्यापार विभाग के राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स से भी मुलाकात की। इस बैठक में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता की प्रगति पर चर्चा हुई, जिसके तहत दोनों देशों के बीच औपचारिक संवाद को पुनः शुरू करने की संभावनाएं सामने आई हैं।
विदेश मंत्री का यूके दौरा उन हालिया वैश्विक घटनाओं के संदर्भ में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लंदन में आयोजित शिखर सम्मेलन में यूरोपीय नेताओं और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेन्युअल मैक्रॉन के साथ बैठक की थी। इस आयोजन के बाद भारत-यूके संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
