
जयपुर, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बीकानेर टीम ने पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी फसल खराबे की रिपोर्ट के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने उसे रंगे हाथों ट्रेप किया।
एसीबी एडिशनल एसपी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बीकानेर के खाजूवाला के चक 23 केवाईडी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि पटवारी दीपचंद मीना किसानों से रिश्वत लेकर काम कर रहा है। बताया गया कि फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए पटवारी से रिपोर्ट ली जाती है। इसी रिपोर्ट की एवज में 9 हजार रुपए की डिमांड की गई। पुलिस ने एडिशनल एसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में डीएसपी महेश श्रीमाली की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने बीकानेर एसीबी ऑफिस को इस मामले में शिकायत की पुष्टि तीन मार्च को हुई। एसीबी को जब लगा कि शिकायत सही है और रिश्वत मांगी गई है। इसके बाद मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई की गई। इस दौरान जब शिकायतकर्ता ने रुपए दिए तो एसीबी टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने शिकायत करने वाले का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया है।
—————
(Udaipur Kiran)
