Uttrakhand

गुरुकुल के दो छात्रों ने की नेट परीक्षा उत्तीर्ण

फोटो छात्र

हरिद्वार, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के शोध छात्रों ने नेट की परीक्षा में परचम पहराया है। मानविकी संकाय में अंग्रेजी, हिन्दी और अन्य विषयों में भी नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। वहीं हिन्दी साहित्य की मुर्धन्य विद्वान व साहित्यकार प्रो. मृदुला जोशी के निर्देशन में विकास राणा ने नेट की परीक्षा में 97.12 प्रतिशत अंक लाकर सम विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है, वहीं अंग्रेजी में प्रो. मुदिता अग्निहोत्री के निर्देशन में शोधरत सौमित्र सहाय ने नेट की परीक्षा में 96.47 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। दोनों शोध छात्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अच्छी योग्यता रखते हैं।

वहीं पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि शोध की गुणवत्ता को आगे बढ़ाना है तो शोध छात्रों को नेट की परीक्षा में अपना भाग्य आजमाना जरूर होगा। विकास राणा ने हिन्दी साहित्य में 97.12 प्रतिशत अंक लाकर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का हिन्दी जगत में नाम स्थापित किया है। वहीं पर अंग्रेजी साहित्य में सौमित्र सहाय ने 96.47 प्रतिशत अंक लाकर अंग्रेजी विषय की गरिमा को बढ़ाया है। इसके लिए प्रो. मृदुला जोशी व प्रो. मुदिता अग्निहोत्री बधाई की पात्र हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top